न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो की कैंसर से मौत

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कैप्टन मार्टिन क्रो नही रहे. लिंफोमा बीमारी से जूझ रहे 53 वर्षीय मार्टिन ने गुरुवार को अंतिम साँस ली. क्रो को साल 2012 इस खतरनाक बीमारी में पता चला था जिसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई थी. कीमोथेरेपी के बाद मार्टिन कुछ हद तक ठीक भी होने लगे थे. लेकिन साल 2014 में क्रो ने घोषणा की थी कि उनका कैंसर फिर से लौट आया है.

बता दे की मार्टिन क्रो ने अपने 13 साल के क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड के लिए 77 टेस्ट और 143 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने 45.36 की औसत से 17 शतकों के साथ 5,444 रन बनाए थे.

क्रो के परिवार में उनकी पत्नी और दो सौतेले बच्चे है. क्रो के परिवार ने उनकी की मौत की खबर बड़े ही भारी मन से दुनिया को बताई है और साथ ही उनके परिजनों ने उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखे जाने की भी बात कही.

Related News