इस शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा घर, जिसे आप रख सकते हैं अपनी जेब में भी

रहने के लिए घर का होना बहुत ज़रूरी है उतना ही जितना कि रोटी और कपडा है। जीने के लिए एक छत तो हर किसी को चाहिए। छोटा बड़ा जैसा भी हो बस अपना एक घर होना चाहिए। हम आपको एक ऐसे ही छोटे से घर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कमाल का घर का है ये।

हम बात कर रहे हैं Barcelona के रहने वाले 'मार्टिन' की जिन्होंने एक ऐसा घर बनाया जिसे आप अपने अनुसार कहीं भी ले जा सकते हैं। बता दे कि मार्टिन ने दुनिया का सबसे छोटा घर बनाया है जिसे आप अपनी जेब में भी रख सकते हैं।

इसे एक ऐसे मटिरियल से बनाया गया है जो गर्मी में ठंडा रहता है और सर्दियों में गर्म। जैसे आप कहीं भी घूमने जाते हैं तो इसे अपनी जेब में रखकर ले जा सकते हैं ताकि आप इसी में कहीं भी रह सके। इसके रहते आपको कहीं भी होटल के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। देखिये इस अनोखे घर को।

Video : जापान में खुला अनोखा 'स्पा एम्यूजमेंट पार्क'

क्यूट बच्चों ने किया क्यूट कपल डांस, देखने वाले भी देखते रह गए

Related News