विवाह में आ रही है बाधा तो शिव जी को चढ़ाए दूध

भगवान शिव सामान्य पूजा अर्चना से ही प्रसन्न हो जाते है तो वहीं यदि कोई भी काम में अड़चन आ रही है तो शिवजी की पूजा अर्चना करने से अड़चनेे दूर हो जाती है और बिगड़े काम भी बनने लगते है। यदि किसी के विवाह में बाधा आ रही है तो शिवजी को दूध चढ़ाना चाहिए।

दूध में केसर मिलाना जरूरी है अर्थात केसर मिला दूध ही शिवजी को अर्पण कर विवाह में आने वाली बाधा को दूर करने की प्रार्थना की जाए तो शिवजी की कृपा से विवाह में आने वाली बाधा अवश्य ही दूर हो जाएगी, इस बात का विश्वास भगवान शिवजी पर रखना चाहिए।

केसर मिला हुआ दूध सुबह भोलेनाथ पर अर्पण करें। दूध अर्पण करने के पहले शुद्ध जल से अभिषेक करें तथा इसके बाद कच्चा दूध केसर मिलाकर अर्पण किया जाए। शिवजी ने चाहा तो विवाह में आने वाली बाधा जल्द ही दूर हो जाएगी।

शादी के बाद इन वजहों से मोटी हो जाती है लड़कियां

फूलो के ज़ेवरों से पाए परफेक्ट लुक

Related News