15 साल की उम्र से ही दर्द झेलती है ये बच्चियां

दुनियाभर में कई तरह के रिवाज है इनसे में एक रिवाज यह भी है की बच्चो की कम उम्र में शादियाँ करवा दी जाती है। ऐसे में दुनियाभर में यह कोशिशें की जा रही है की चाइल्ड मैरिज को रोका जाए, लेकिन यह अब तो असम्भव होता नजर आ रहा है। क्योंकि आज भी ऐसे कई देश है जहां पर इसे परम्परा के तौर पर माना जाता है, और यह परम्परा बरसो से निभाई जा रही है।

आज हम आपको बांग्लादेश की कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाने जा रहे है जोकि बिल्कुल चौका देने वाली है। बांग्लादेश में यह एक परम्परा है जोकि कभी खत्म न हुई है न होगी। यह तस्वीरे एक लड़की की है जिसकी शादी 15 साल की उम्र में करवा दी जाती है उस लड़की का नाम नसोइन अख्तर है। जोकि 6th क्लास में पढ़ती थी और उसकी शादी 32 साल के एक पुरुष के साथ करवाई जा रही थी।

इन तस्वीरों में उसका दर्द बखूबी नजर आता है। यहां पर कई बच्चो की शादी जबरदस्ती करवाई जाती है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि यहां के लोगो की आर्थिक स्थिति काफी खराब है जिसकी वजह से वो अपने बच्चो की शादी उनसे ज्यादा उम्र वाले लोगो से करवा देते है। ये तस्वीरे अमेरिकी फोटोग्राफर एलिसन जोसी ढाका ने क्लिक की है।

लताविया में मिलेगी आपको खूबसूरती की एक अलग ही मिसाल

थाईलैंड की राते इनकी वजह से होती है रंगीन

Related News