कार न मिलने पर मंडप तक नहीं पहुंची बारात

नई दिल्ली : दिल्ली के निकट स्थित साहिबाबाद से दहेज़ का मामला सामने आया है. जहां वधु पक्ष से दहेज़ में कार न मिलने पर बारात दरवाजे तक नही पहुंची और दुल्हन बस इंतज़ार करती रह गई. बताया जा रहा है कि वधु पक्ष की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही है कि वो पुरे गृहस्थी के साथ दहेज़ में कार भी दे सके. वही जब लड़के वालो ने फ़ोन पर कार देने की बात कही, पीड़ित परिवार वालो ने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कार देने से मना कर दिया.

जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच अच्छे से बात होने लगी, लेकिन बीती रात जब काफी समय तक बारात दरवाजे तक नही पहुँची तो उन्होंने वर पक्ष को काफी फ़ोन किया लेकिन उन लोगों ने पीड़ित परिवार वालो का फ़ोन नही उठाया, जिसके बाद यह साफ़ हो गया की दहेज़ में कार ना मिलने पर बारात नही आ रही.   बता दे कि पीड़िता नोएडा की किसी बड़ी कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पीड़िता के पिता का काफी समय पहले देहांत हो चुका है और पीड़िता पिछले पांच सालो से अपनी शादी के लिए पैसे जोड़ रही थी, फ़िलहाल वर पक्ष के सभी लोग फरार चल रहे है  

देहज की डिमांड रखने पर लड़की ने तोड़ी शादी, और फिर उसी मंडप मे रचाई दूसरी शादी

दहेज मांगने वाले दूल्हे को कहा ना, उसी मंडप में दुसरे लड़के से रचाई शादी

पत्नी के हत्यारे दहेज़ लोभी पति को मिली 10 साल कैद      

Related News