बाजार संभला, सेंसेक्स में दिखी 372 अंको की बढ़त, निफ़्टी भी चढा

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को बाजार में बढ़त का रुख देखने को मिला है. सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपए के नोटों को अचानक बन्द करने के बाद आई भारी गिरावट के बाद आज बाजार सम्भलता दिखाई दिया.

आज कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह करीब 10.10 बजे सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिली है. फ़िलहाल सेंसेक्स 372 अंकों की बढ़त के साथ 27625 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 127अंकों की बढ़त के साथ यह फ़िलहाल 8559 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई भी 402 अंकों की बढ़त के साथ 27655 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 131अंकों की बढ़त के साथ 8563 पर चल रहा है.

Related News