बलात्कार के आरोप से बरी हुए मार्क सेलिंग

मार्क सेलिंग के ऊपर एक महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार का इल्ज़ाम खारिज कर दिया गया है. इसका कारण महिला द्वारा इस वाकये को बहुत देर बाद क़ानून के सामने लाना माना गया है. लॉस एंजेलेस कंट्री डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने सबूतों के अभाव, और घटित हुई वारदात के 4 साल बाद रिपोर्ट करने के कारण इस केस को खारिज कर दिया है.

महिला ने पुलिस को बताया था कि वह घटना के समय 22 वर्ष की वर्जिन महिला थी और उन्होंने मार्क को कहा था की वो नहीं जानती की वो यह कर सकती है या नहीं.  महिला ने कहा कि मार्क बार बार जिद कर रहे थे और उन्होंने महिला को बहुत शराब पिला दी और उसके बाद दोनों के बीच शारीरिक सम्बन्ध बने. महिला इस दौरान माइक को रोकती रही लेकिन माइक नहीं रुके और सम्बन्ध बनाये.  

अगली सुबह मार्क ने फिर से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की जिद की और इस बार महिला ने स्वीकृति दे दी. महिला ने माइक पर और भी कई इलज़ाम लगाए लेकिन प्रॉसिक्यूटर्स ने कोई बात नहीं मानी. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर इस मामले में कुछ और सबूत सामने आये तो यह केस फिर से खुल सकता है.

Related News