वेस्ट क्लासिक टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में मरिया शारापोवा

नई दिल्ली - बैंक ऑफ वेस्ट क्लासिक टूर्नामेंट चल रहा है जिसमे मारिया शारापोवा ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है . उन्होंने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को 6-1, 4-6, 6-0 से हरा दिया है .

मारिया शारापोवा पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन है. उन्होंने हाल-ही में चोट से उभरते हुए अच्छी वापसी की है. उनको मई में इटैलियन ओपन के दौरान चोट लग गई थी.

मारिया शारापोवा ने 15 महीनो का प्रतिबन्ध भी झेला है .उनको प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था . मारिया को इस मैच में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला है.

किसी समय दुनिया पर राज करने बाली शारापोवा की इस समय 171 वी रेंक है . 30 वर्षीय शारापोवा का कहना है की मुझे हर किसी को गले लगाने का दिल कर रहा है मैं इस जीत से खुश हूँ.

 

गुजरात फॉर्चुन जायंट्स ने दबंग दिल्ली को हराया

विराट ने अफरीदी को दिया यह गिफ्ट, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा बूम-बूम का ट्वीट

पहले टेस्ट में 4 विकेट की बदौलत शीर्ष पर पहुंचे अश्विन

BCCI की मीटिंग में जाने के लिए दादा को लेना पड़ा कैब का सहारा

पॉल कॉलिंगवुड ने सन्यास के 6 साल बाद भी लगाया टी 20 में शतक

 

Related News