बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर जवानों को मिली बड़ी कामयाबी

सुरक्षा बलों के जवानों ने बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों से नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हुई. इस मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है. मुठभेड़ की जगह से मारे गए नक्सलियों की डेड बॉडी रिकवर हो चुकी है.

बीजापुर की सफलता से पहले सुरक्षा जवानों ने माराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया  था. दरसल बीजापुर में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ तब शुरू हुई जब शुक्रवार सुबह जावन जिले के भद्रकाली थाने के पास आईपेंटा इलाके में सर्चिंग पर थे. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों  में 5 पुरुष और 2 महिलायें थी. खबरें ये भी आयी हैं कि घटना स्थल से नक्सलियों की एक थ्री नाॅट थ्री की रायफल, एक एसएलआर के साथ ही एक रिवाल्वर, 4 एसबीबीएल, 6 राकेट लाॅन्चर, 3 ग्रेनेड भी मिली है.   जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में मुख्य योगदान ग्रे-हाउंड टीम का रहा है. इससे पहले भी ग्रे हाउंड फोर्स ने एक शादी समारोह में पहुंचे नक्सलियों पर  3 मार्च के दिन हमला कर दिया था. इस घटना में भी सात महिला नक्सलियों समेत दस नक्सली मारे गए थे. 

सुकमा: नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद

नक्सलियों ने बंद कर दिया मार्ग

सेना और चरवाहों में तीखी झड़प, 4 जवान घायल

 

Related News