नक्सलियो का आतंक : चुनाव लड़ा तो कर दी सरपंच उपसरपंच की धुलाई

रायपुर/बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ गांव में नक्सलियों का आतंक खुलकर सामने आय है। उपद्रवियों ने बकायदा जनअदालत लगाई और सरपंच और उपसरपंच की हत्या कर दी। इतना ही नही नक्सलियों ने गांव के वार्ड पार्षद के साथ भी जमकर मारपीट की जिसके कारण उसकी हालत गंभीर है।

बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 150 की तादाद में नक्सली भैरमगढ़ जा धमके। उन्होंने सभी गाँव वालो को इकट्ठा कर जनअदालत लगाई। इसके बाद गुड्साकाल गांव के सरपंच सुखदेव नेगी, भटवाड़ा के उपसरपंच आसाराम मोदियामी और चिहका गांव के वार्ड सरपंच किरसुराम को अदालत में खड़ा कर उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी।

करीब डेढ़ घंटे तक चली जनअदालत में तीनों को लगातार पीटा गया, जिसमें सुखदेव और आसाराम की मौत हो गई जबकि किरसुराम गंभीर रूप से घायल हो गया। नक्सलियों के जाने के कुछ घंटों बाद पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद घायल किरसुराम को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी से पता चला की पंचायत के चुनाव हुए उस दौरान नक्सलियो ने इन तीनों को चुनाव लड़ने से मना किया था, इसके बावजूद तीनों चुनाव लड़े और जीत गए थे। बस इसके बाद से नक्सली इन तीनों पर खुन्नस खाए हुए थे और एक दिन मौका देख सजा देने की फिराक में थे।

Related News