नक्‍सलियों का स्कूल पर धावा, दहशत में छात्र

पटना : बिहार के जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय स्‍कूल परिसर में 25 माओवादी रात करीब 2 बजे जबरदस्ती घुस आए और प्रिंसिपल को स्कूल हमेशा के लिए बंद करने की धमकी दी. माओवादियों ने एक हफ्ते के भीतर स्कूल को खाली करने को कहा. गौरतलब है कि इस स्कुल के 19 छात्र इस साल टॉप 20 में शामिल थे. राज्य में इस साल हुई मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले 31 छात्रों में से 30 छात्र इसी स्कूल से थे.

माओवादी ने एक छात्र का अपहरण भी कर लिया था हालांकि कुछ ही देर बाद जख्मी हालत में छात्र को छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद से शिक्षक और छात्र दहशत में है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही यह बात सामने आई थी जिसके अनुसार नक्सली झारखंड के ग्रामीण इलाकों के हर गांव और स्कूल से पांच-पांच बच्चों की मांग कर रहे हैं. माओवादी 10 से 16 साल के बच्चों का अपहरण कर उन्हें बम बनाने और इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

Related News