नक्सलियों ने स्कूली छात्रों को बनाया निशाना, कर रहे किशोर छात्रों की भर्ती

बालाघाट : पिछले दो माह में नक्सलियों ने बालाघाट जिले में फिर से तांडव मचाना शुरु किया है। इस बार नक्सलियों के निशाने पर स्कूली छात्र है। उन्होने नए कैडर के रुप में स्कूली छात्रों को तैयार किया है। दो दिन पहले पुलिस और 35 नक्सलियों के बीच पाथरी चौकी के अंतर्गत आने वाले कुंडेकसा-कोरका बोंदारी के जंगलों में मुठभेड़ हुई।

इसके बाद वहां से मिले नक्सली साहित्य से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इनमें ज्यादातर छात्र छतीसगढ़ के पश्चिम बस्तर क्षेत्र के बाजीपुर से है। पुलिस को नक्सली साहित्य में से कई दस्तावेजों के अलावा स्कूल ड्रेस में कुछ फोटोज भी मिले है। इस नए कैडर में 40 से अधिक किशोरवय स्कूली छात्र है।

बालाघाट के एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद से लगातार जंगल में कैंप कर नक्सलियों की घेराबंदी की जा रही है। ड्रेस और टाई से इन किशोर नक्सलियों के स्कूलों की पहचान भी, लिखे नामों के जरिए की जा रही है। लगभग 500 से अधिक हॉक, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों को आस-पास के जंगलों में सर्चिंग के लिये लगाया है।

Related News