जन्म दिन कि हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

अपने बाल कलाकार से बाॅलीवुड में तहलका मचाने वाले दर्शील सफारी का जन्म 9 मार्च 1996 को मुम्बई में हुआ था। इनके पिता मितेश सफारी जौहरी है और उसकी माॅं शीतल सफारी एक गृहणी हैं। दर्शील हरे लाॅन हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा मुम्बई में पूरी कि वर्तमान समय में दर्शील काॅमर्स के छात्र हैं। और एचआर काॅलेज में पढ़ रहे हैं। दर्शील ने अपने फिल्म करियर कि शुरूआत फिल्म ‘तारे जमीन पर‘ से कि थी। और इस फिल्म के किरदार के साथ ही दर्शील सफारी ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली।

उपलब्धियां दर्शील सफारी को 2008 में फिल्म ‘तारे जमीन पर‘ के लिए ‘फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार‘ दिया गया। इसके साथ ही ‘सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के लिए स्टार स्क्रीन पुरस्कार‘ और ‘स्टार स्क्रीन पुरस्कार विशेष जूरी पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया। 2008 में ही ‘जी सिने अवार्ड‘ भी प्रदान किया गया। 

Related News