एप्पल और एंड्राइड के लिए आउटलुक ने किये कई फीचर्स अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक को नए उपभोगता पाने क एलिये और पुराने को नई सुविधा देने के लिए नए एप्पल और एंड्राइड में भी प्रयोग किया जा सकेगा. अपडेटेड OS के साथ ताल में ताल मिलाने के लिए आउटलुक के फीचर्स के साथ यूजर इंटरफ़ेस भी चेंज कर दिया है. 1.2 बिलियन की मासिक उपभोगता संख्या के साथ आउटलुक को अब बिना क्रैश हुए इस्तेमाल करने का कंपनी दावा कर रही है.

नए ग्राफ़िक्स को ज्यादा सुचारू रूप से चलने के लिए डिज़ाइन किया है. आउटलुक एंड्रॉयड पर ठीक से न चलने के कारण कंपनी का मार्केट शेयर दूसरी कंपनिया उठाने लगी थी. गूगल मटीरियल डिजाइन लैंग्‍वेज की मदत से अब सारी से निजात मिल जाएगा. 

कैलेंडर तथा पीपुल फाइल्‍स के नए फीचर्स के साथ उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. version 1.3.24 को गूगल प्ले या itunes से डाउनलोड किया जा सकता है. apk फाइल साइज 17.22 MB है.    

Related News