निर्माण और सेवा क्षेत्र में विकास की धीमी रफ़्तार

नई दिल्ली : अप्रैल में मैन्युफेक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में सुस्ती के संकेत हैं. निक्केई इण्डिया मिश्रित पीएआई इंडेक्स गिरकर 37 महीनों के निचले स्तर 52.8 पर गया जो मार्च में 54.3 पर था. दरअसल सर्विस सेक्टर को नए आर्डर में धीमी वृद्धि और मेन्युफेक्चरिंग कम्पनियों के आर्डर बुक स्थिर रहने से अप्रैल में निजी क्षेत्र की रफ्तार धीमी पड गई.

इससे नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का दबाव बनेगा. सर्वे एजेंसी मार्केट की अर्थशास्त्री पालियाना डी लीमा ने कहा भारत में निजी क्षेत्र की ग्रोथ मार्च में तीन साल के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँचने के बाद अप्रैल में धीमी पड गई.

लीमा ने कहा मैन्युफेक्चरिंग कम्पनियां अब भी कम मांग का माहौल का सामना कर रही है, जबकि ने सेक्टर में आर्डर बरकरार है.

Related News