मनोज ने कहा: अवॉर्ड आपको काम नहीं दिलाते

बॉलीवुड फिल्मो के एक दमदार व मंझे हुए कलाकार मनोज बाजपेयी जो की अभी तक अपनी शानदार अदाकारी के चलते कई पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके है. वैसे भी देखा जाए तो फिल्म जगत में अपने करीब दो दशक के करियर में मनोज बाजपेयी ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन अभिनेता का मानना कि ये आपको और काम दिलाने के वादे के साथ नहीं आते लेकिन असली प्रतिभा को पहचान जरूर देते हैं.

अभी हाल ही में 10वें ‘एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड’ (एपीएसए) में मनोज को फिल्म ‘अलीगढ़’ में निभाए उनके किरदार के लिए ‘बेस्ट परफरेमेंस अर्वाड’ मिला था. मनोज ने कहा, ‘भारत में हमे ऐसे अवॉर्डों का आयोजन करना चाहिए जिसमें एशिया की फिल्मों को देखकर उन्हें सम्मानित किया जाए.

अवॉर्ड आपको काम नहीं दिलाते लेकिन यह वह क्षण होता है जिसमें आपकी प्रतिभा को पहचान मिलती है. यहां तक कि ऐसे मंच पर नामित होना भी अवॉर्ड से कम नहीं है.’’ ‘अलीगढ़’ को मिले तमाम अवॉर्डों का जश्न मनाने के लिए रखी गई एक विशेष पार्टी के दौरान 47 साल के अभिनेता ने यह बयान दिया. 

दबंग ने कहा : 'सुल्तान' से कही बेहतर है 'दंगल'

ये वो पांच वजहे जो ‘दंगल’ को बनाती है ‘सुल्तान’ से बिल्कुल अलग....  

Related News