राधे मां ने दी जान से मारने की धमकी

मुंबई : कथिततौर पर खुद को देवी का अवतार बताने वाली और धर्मगुरू बनीं राधे मां को लेकर विवाद गहरा गया है। दरअसल सुखविंदर कौर उर्फ रोध मां को लेकर बोरीवली पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मनमोहन गुप्ता ने शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि राधे मां ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के तहत राधे मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 507, 504 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करवाया गया है। दरअसल राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले में सिख परिवार में हुआ था। राधे मां का विवाह सरदार मोहन सिंह से हुआ, मगर विवाह के कुछ समय बाद ही राधे मां की भेंट महंत से हुई और फिर उन्होंने उनसे दीक्षा ली।

इसके बाद वे धर्म गुरू के तौर पर सामने आई और मुंबई में पहुंची। जहां से वे काफी लोकप्रिय हुईं। राधे मां पर अपने एक भक्त परिवार की महिला को लेकर दहेज प्रताड़ना में शामिल होने के आरोप के ही साथ भक्तों को ठगने का आरोप भी लगा है।

एक व्यक्ति ने तीन बैंककर्मी सहित 4 को बनाया बंधक, खुद को जलाने की धमकी दी : मास्को

तिहाड़ जेल से मेयर को आया मौत का पैगाम

Related News