जानिये क्या कर रहे हैं अग्निपथ के छोटे अमिताभ ?

'अग्निपथ' फिल्म में बचपन के अमिताभ का किरदार निभाने वाले मंजूनाथ नायकर नाम के इस बालक ने फिल्म में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था.इसे देखकर अग्निपथ के विजय दीनानाथ चौहान की याद ताजा हो गई होगी. आप सोच रहे होंगे कि सालों पूर्व प्रसिद्धि पा चुका यह शख्स गुमनामी के अँधेरे में क्यों खो गया. चलिए आपको बता देते है कि मंजूनाथ नायकर आज क्या है और क्या कर रहे है.

एक अखबार के अनुसार मंजूनाथ एक पीआर एजेंसी में बतौर सलाहकार काम कर रहे है.' मालगुडी डेज ' के कुछ एपिसोड में काम करने के बाद अभिनय जगत को अलविदा कह दिया. पढ़ाई पूरी करने के बाद मंजूनाथ एक आईटी फर्म में काम करने लगे.

अभिनय से दूर मंजूनाथ आज अपनी नौकरी पेशे में खूब मेहनत कर रहे है.यहां भी उनकी अलग पहचान है.कुछ साल पहले उन्होंने शादी भी कर ली . आज उनका 5 साल का बेटा भी है. वे अपने काम और परिवार से बहुत संतुष्ट हैऔर बढ़िया जीवन गुजार रहे है

Related News