मांझी की नई पार्टी का नाम होगा हम

बिहार : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की नई राजनीतिक पार्टी का नाम हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ही होगा. अब तक हम को गैर राजनीतिक संगठन बता रहे मांझी ने 8 मई को इसे राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की. पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी को इसका प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. दो माह में संगठन का विस्तार होगा. एक अणे मार्ग में संवाददाता सम्मेलन में मांझी ने कहा कि नए दल को विधिवत मान्यता दिलाने के लिए चुनाव आयोग के समक्ष आवश्यक दस्तावेज दिया जाएगा. पार्टी के झंडे में ऊपर-नीचे हरा व बीच में उजला रंग होगा.

उजले रंग में चक्रनुमा गोलाई में हम लिखा रहेगा. जून-जुलाई तक संगठन का विस्तार होगा. मांझी ने कहा कि 17 मई को मुजफ्फरपुर, 18 व 19 को बेतिया और 21 को लालगंज में पार्टी का सम्मेलन होगा. सभी 243 सीटों पर हम चुनाव लड़ेगा. विधान परिषद चुनाव में चार-पांच या इससे भी अधिक सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है. राजद से निष्कासित पप्पू यादव के सवाल पर मांझी ने कहा कि अगर वे आना चाहें तो स्वागत है. कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार दुश्मन नंबर वन हैं और उनके साथ शामिल किसी भी दल के साथ हम चुनाव नहीं लड़ेगा. मांझी ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग की.

Related News