मेनका गांधी और एनसीडब्‍ल्‍यू चीफ आमने-सामने, सलमान है वजह

महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री मेनका गांधी और राष्‍ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की चीफ सलमान खान द्वारा खुद की रेप पीड़िता से तुलना वाली टिप्‍पणी पर आमने-सामने हैं. सूत्रों का कहना है कि मंत्री इस बात से नाराज है कि एनसीडब्‍ल्‍यू सलमान के पेश ना होने पर भी उन्‍हें बार-बार समन जारी कर रही है. 

मंत्री मेनका गांधी ने एक बैठक के दौरान एनसीडब्ल्यू चीफ ललिता कुमारमंगलम को कहा है कि मशहूर हस्तियों के मामलों को बेवजह तहरजीह ना दे. क्‍योंकि उनके पैनल के पास बलात्‍कार के कई मामले लंबित है.

उन्‍होंने कहा, "अगर बार-बार समन करने पर भी सलमान एनसीडब्ल्यू के सामने पेश नहीं होते हैं तो ये एक बुरा उदाहरण पेश करता है और इससे भविष्‍य में अन्‍य आरोपी भी एनसीडब्ल्यू के समन को नजर अंदाज करेंगे."

 ये दूसरी बार है जब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने है. इससे पहले राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने मेनका गांधी की योजना पर भी सवाल खड़े किए थे.

Related News