आत्महत्या करने चढ़ा था टॉवर पर, उसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार था

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स आत्महत्या करने के लिए ब्रिज के टॉवर पर चढ़ गया उसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार था. दरअसल घटना अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर की है जहाँ रविवार की शाम को एक शख्स 500 फुट के रॉबर्ट कैनेडी ब्रिज से कूदने के लिए टॉवर पर चढ़ गया उसके बाद एक डिटेक्टिव क्लॉडियो सेनचेज ने जो किया उसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से शख्स को सुसाइड करने से बचाया.

 

NBC News के मुताबिक, जैसे ही लोगों ने इस शख्स को देखा तो इमरजेंसी सर्विस यूनिट को कॉल किया. जिसके बाद क्लॉडियो पहुंच गए. उस वक्त एक हेलीकॉप्टर भी वहां मौजूद था जो कैमरे पर पूरी घटना कैद कर रहा था और दूर से क्लॉडियो को पूरी जानकारी दे रहा था. जिसके बाद उन्होंने हारनेस बांधा और शख्स की और कूद गए और उसे बचा लिया. ये पूरी घटना कैमरे पर रिकॉर्ड की गई जिसे न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर अपलोड किया. 31 वर्षीय शख्स की जान बचाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां अब उसकी हालत ठीक है. 

Related News