मनुष्य के सपने उसकी मनोदशा पर आधारित होते है

स्वप्न ज्योतिष के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले हर सपने का एक संकेत और खास फल होता है। सपनों को बांटना कठिन है। क्योंकि हर मनुष्य के सपने उसकी मनोदशा पर आधारित होते है। 

आइये हम आपको कुछ लोगों के अनुभव किये हुये सपनों के बारे में बताते हैं- 

यदि आपने सपने में देखा है कि आसमान में बिजली चमक रही है तो व्यवसाय में स्थिरता आती है। 

सपने में दीपक जलाना-शुभ अवसरों की प्राप्ति एंव आयु में वृद्धि होता है। 

सपने में चिकन, मटन, आदि मांस देखना यानि अचानक धन लाभ होना। 

विदाई समारोह देखने का मतलब धन संपदा में वृद्धि होना। 

सपने में बारात देखने से किसी की मृत्यु की सूचना मिलने की आशंका बनी रहती है। 

सपने में टूटा हुआ छप्पर देखना यानी छिपे हुये धन की प्राप्ति होना।

Related News