ममता ने PM मोदी से मांगे 21 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित राज्य को लेकर PM नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और मदद की मांग की. ममता ने बाढ़ से बर्बाद इलाकों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए PM से 21,000 करोड़ रुपये की मदद मांगी है. इस मुलाकात के बाद ममता ने संवाददाताओं से कहा कि "हमने इस मुलाकात में पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की. बाढ़ से राज्य को करीब 30,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. बाढ़ से 21,000 करोड़ रुपये के हुए नुकसान की सूची हमने प्रधानमंत्री को सौंपी है." 

13 लाख हेक्टेयर खेती चौपट

CM ने बताया कि बाढ़ से राज्य के 12 जिलों को भारी नुकसान पंहुचा है. इन जिलों में 13 लाख हेक्टेयर फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने ने PM से फसलों की तबाही झेल रहे किसानों को कर्ज उपलब्ध कराने संबंधी एक कार्यक्रम पर विचार करने का भी अनुरोध किया है.

Related News