ममता ने की आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल से मुलाकात

कोलकाता: नोटबंदी के खिलाफ रहने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल से मुलाकात की. जिसमे उन्होंने नोटबंदी से हो रही परेशानियों को पटेल के सामने रखा है. वही नोटबंदी को लेकर सभी मुद्दों पे बात की गयी. इस बारे में ममता बनर्जी ने कहा है कि आरबीआई गवर्नर को अनधिकृत क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, छोटे दुकानदारों, व्यापारियों और चाय बागान श्रमिकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया है. 

नोटबंदी को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है कि इस काम को योजनाबद्ध तरीके से नही किया गया है. जिसकी वजह से  5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं. यही नही इस वजह से लोग भूख के मारे मर रहे है. इसके साथ ही ममता ने बैंक और एटीएम में हो रही परेशानियों के बारे में भी कहा है.

ममता पर टिप्पणी करने पर BJP नेता को मांगना पड़ा माफ़ी

Related News