मालेगांव ब्लास्ट : साध्वी प्रज्ञा हो सकती हैं बरी

मुंबई : 2008 के मालेगांव धमाकों को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आते रहते हैं. कभी इस मामले में झूठा केस बनाने का आरोप लगता है तो कभी तो इसकी जांच को लेकर ही सवाल उठाए जाते हैं. जानकारी के अनुसार अब NIA इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित जैसे अहम आरोपियों के खिलाफ जमा सबूतों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है. सुनने में आया है कि इन्हें मामले से अलग किया जा सकता है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दोनों (साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित) आरोपियों को केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने से फायदा हुआ है और इसी के चलते इनके बरी होने की संभावना है. हालांकि अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. अब सभी को रिपोर्ट का ही इंतज़ार है.

Related News