पुरुष टेलर ने ली महिला कांस्टेबलों की वर्दी की नाप !

बुलंदशहर : ट्रेनिंग के लिए आई महिला कांस्टेबलों की वर्दी का नाप एक पुरुष दर्जी ने लिया है, जिसके बाद से वहां बवाल मच गया है। मामला उतर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर का है। 15 मई से वहां महिला व पुरुष कांस्टेबलों की ट्रेनिंग चल रही है। इसी क्रम में शनिवार को एक पुरुष दर्जी ने दर्जनों महिला कांस्टेबलों की वर्दी का नाप लिया। इसके बाद से नाप लेती हुई ये तस्वीरें वायरल हो गई और भूचाल सा आ गया।

मामला गरमाता देख दर्जी भी फरार है। बता दें कि नियम ये कहता है कि सरकार की ओर से भर्ती किए गए कांस्टेबलों को पहली वर्दी बनवाने के लिए नगद राशि दी जाती है और कांस्टेबल कहीं भी वर्दी बनवा सकते है।

ऐसे में सवाल उठता है कि महिला कांस्टेबलों के लिए महिला दर्जी का इंतजाम क्यों नहीं किया गया। किसी पुरुष दर्जी को नाप लेने की इजाजत कैसे दी गई। चूंकि इन महिला कांस्टेबलों की पहली बहाली है, तो ये कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Related News