भारतीय मूल का सिख अधिकारी होगा मलेसिया की राजधानी का पुलिस आयुक्त

मलेसिया: विदेशो में सिख समुदाय पर बढ़ते हमलो के बीच, मलेसिया में भारतीय मूल के एक सिख व्यक्ति ने मलेसिया की राजधानी में पुलिस आयुक्त का पद ग्रहण कर, सिख समुदाय को गौरान्वित किया है, भारतीय मूल के अमर सिंह (58) ने यह उपलब्धि हासिल की है, वे पिछले काफी समय से मलेसिया की राजधानी में कुआलालंपुर के उप पुलिस प्रमुख के पद पर तैनात थे, उन्हें ताजुद्दीन मुहम्मद की जगह नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

इससे पहले ताजुद्दीन मुहम्मद इस पद पर पदस्त थे, पुलिस मुख्यालय ने नवनियुक्त पुलिस आयुक्त अमर सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम हुआ, जिसको सम्बोधित करते हुए अमर सिंह ने कहा की, यह मेरे और यहाँ रह रहे सभी अल्पसंख्यक लोगो के लिए बहुत सम्मान की बात है, स्थानीय पुलिस विभाग के इस फैसले को अमर ने निष्पक्षता का उदाहरण बताया.

उन्होंने कहा की पुलिस अधिकारियो की तरक्की को उसकी जाती या समुदाय के आधार पर तय नहीं किया जाता है, अमर सिंह ने अपने भाषण में पूर्व पुलिस आयुक्त की तारीफ करते हुए कहा की ताजुद्दीन मुहम्मद ने शहर से जुर्म खत्म करने के लिए काफी मेहनत की है और वह इस कार्य को काफी हद तक पूरा भी किया, अमर सिंह के पिताजी भी मलेसिया पुलिस में कार्यरत थे, अमर सिंह ने मलाया विश्वविद्यालय से बीएससी और बकिंघम यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन) से कानून में अपनी पढाई पूरी की है |

Related News