लड़कियों को शिक्षा का समान अधिकार दिया जाए, मलाला

संयुक्त राष्ट्र: आपको बता दे की पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई 2012 में एक तालिबानी हमले का शिकार हो गई थी व उसके बाद मलाला को संयुक्त राष्ट्र महासभा में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में मलाला यूसुफजई ने अपनी इस बात पर जोर देते हुए कहा है की विश्व में लड़कियों को शिक्षा का समान अधिकार देने की अपील के तहत दोहराया की लड़कियों को शिक्षा का समान अधिकार दिया जाए. 

व मलाला यूसुफजई ने आगे कहा की यह लड़कियों का एक अधिकार भी हो. पूर्व में तालिबान संगठन के लड़ाकों ने लड़कियों की शिक्षा की बात को कहने पर पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई पर हमला किया था जिसके कारण मलाला बुरी तरह से घायल हो गई थी व हर बड़ी शख्सियतों ने मलाला के ठीक होने की प्राथना की थी.   

Related News