मलाला ने ब्रिटिश स्कूल एक्जाम में लहराया परचम

लंदन : सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्कूल परीक्षाओं में सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं. मलाला के पिता जियाउददीन यूसुफजई ने ट्वीट कर बताया कि उनकी बेटी मलाला का पढ़ाई के प्रति समर्पण सफल रहा और उनकी 18 वर्षीय बेटी ने ओ लेवल परीक्षाओं में 6 सर्वाधिक संभव ए प्लस ग्रेड और 4 दूसरा सर्वाधिक- ए ग्रेड प्राप्त किया हैं. 

बता दें कि साल 2012 में मलाला पर तालिबानी आतंकी संघठन ने हमला किया था जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई थी और उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका था. मलाला पर ये हमला उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान शासन के बारे में डायरी लिखने के कारण हुआ था. मलाला के पिता ने लिखा कि मुझे और मेरी पत्नी तूर पेकई को अपनी बेटी मलाला पर गर्व है.

Related News