गोवा की फूल टू मस्ती के बाद मुंबई में जमकर पसीना बहा रहीं मलाइका

बॉलीवुड की मस्त मस्त मुन्नी यानि मलाइका अरोड़ा जो की अरबाज खान से अपने तलाक से कही ज्यादा आजकल अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में रहती है. देखा जाए तो नए साल के आगमन पर भी हमे मलाइका गोवा के बीच पर खुल्लम-खुल्ला अपने बदन की नुमाइश करती हुई नजर आई थी.

अब एक बार फिर से मलाइका के बारे में हमे कुछ नया सुनने को मिल रहा है. बॉलीवुड में अगर बात सेक्‍सी फिगर की हो तो सबसे पहले जुबां पर मलाइका अरोड़ा खान का नाम आता है.

मस्ती के साथ-साथ अपनी फिगर और फिटनेस के लिए मलाइका काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन अब मलाइका मुंबई वापस लौट आई हैं और अपनी फिटनेस के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. आप भी देखिये उनके वही कुछ पसीना बहाते हुए फोटो..... 

समंदर में नहाकर मलाइका और भी हो गई नमकीन....देखे Pics

'मुन्नी' ने भरी 15 करोड़ की 'मांग'

Related News