मध्यप्रदेश : जिंदगी की खातिर इंदौर में फिर हुआ ऐसा

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर ज़िंदगी की खातिर मंगलवार को दो ग्रीन कॉरिडोर बने. पहला ग्रीन कॉरिडोर चोइथराम हॉस्पिटल से ग्रेटर कैलाश अस्पताल तक बनाया गया. वही दूसरा ग्रीन कॉरिडोर इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक बनाया गया.

42 वर्षीय डोनर विश्वास दोशी की किडनी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर चोइथराम अस्पताल से ग्रेटर कैलाश अस्पताल ले जाया गया. वहीं दूसरी किडनी को चोइथराम अस्पताल में ही एक मरीज को लगाई जानी है. उधर लीवर को दिल्ली ले जाने के लिए एयरपोर्ट तक दूसरा ग्रीन कॉरिडोर बना, जिससे लीवर को दिल्ली के मेदांता अस्पताल भेजा गया. विश्वास का इंदौर के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, उन्हें 2 साल से हार्ट वाल्व में खराबी थी.

सोमवार को मस्तिष्क में रक्त स्त्राव के बाद उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया, जिसके बाद उनके शरीर को चोइथराम अस्पताल लाया गया. दिल्ली से मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने आकर मंगलवार सुबह ऑपरेशन कर विश्वास के शरीर से अंग निकाले.

Related News