फादर्स डे पर इस तरह अपना पापा को करवाए स्पेशल फील

प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार के दिन पितृदेव दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 18 जून के दिन फादर्स डे है. फादर्स डे को भिन्न-भिन्न देशों में भिन्न-भिन्न दिनों पर मनाया जाता है. पहली बार फादर्स डे यूनाइटेड स्टेट्स में मनाया गया था जब सैंकड़ों आदमी फेयरमोंट, वेस्ट वर्जिन में मर गए थे. पिता के प्रेम, त्याग एवं बच्चों की जिंदगी में उनकी भूमिका को अहमियत देते हुए फादर्स डे मनाया जाता है. यह एक अच्छा दिन है पापा को यह बताने का कि वे आपके लिए कितने जरूरी हैं. यहां कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश दिए गए हैं जो आप भी अपने पिता को फादर्स डे के दिन भेज सकते हैं... 

फादर्स डे पर भेजें ये शुभकामना संदेश:-

* दुनिया में बहुत संघर्ष है यह मैंने बड़े होकर जाना, जब बच्चा था पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.  हैप्पी फादर्स डे पापा! 

* हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं.  हैप्पी फादर्स डे पापा! 

* पापा मिले तो मिला प्यार मेरे पापा मेरे संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ मेरे पापा को मिले खुशियां अपार.  हैप्पी फादर्स डे पापा! 

* खुशी का हर लम्हा पास होता है जब पिता साथ होते हैं.  हैप्पी फादर्स डे पापा! 

* मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.  हैप्पी फादर्स डे पापा! 

* पिता नीम के पेड़ सा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी ही देता है. हैप्पी फादर्स डे पापा! 

* जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है, कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को, जिन्होंने हर पल साथ निभाया है.  हैप्पी फादर्स डे पापा! 

क्रिप्टो करेंसी: कैसे करें निवेश स्कीम, नुकसान क्या है..?

जानिए कैसे बनाई जाती है बिजली और क्या है इसका महत्त्व

चक्रवात के आगमन से पहले ही पैदा हो गई 'बिपरजॉय', जानिए मामला

Related News