Make my trip और ibibo ने मिलाया हाथ

ऑनलाइन ट्रेवल और होटल बुकिंग में भारत की दो दिग्गज कंपनी ने साथ कम करने का फैसला किया है । मतलब यह हुआ किताब ibibo, make my trip के साथ काम करेगा और यह डील 12,010 कारोड रुपये में हुई है । दिसम्बर 2016 तक सभी कार्य और बैंक का लेन देन कर लिया जायेगा ।

Make my trip और ibibo के मर्ज होने के बाद make my trip के निर्देशक दीप कालरा ही ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चैयरमैन और सीईओ होंगे वही राजेश मागौ इंडिया सीईओ होंगे साथ ही ibibo के चेयरमैन आशीष कश्यप जिन्होंने 2007 में कंपनी की नींव रखी थी वो सह-निर्देशक और प्रेसिडेंट होंगे।

 ibibo और मेक माय ट्रिप दोनों ही एप्प और वेबसाइट आधारित कंपनी है जिससे ट्रेवल करने वाले यात्री अपनी रेल हवाई और बस की टिकेट बुक कर सकते है साथ ही होटल की बुकिंग भी की जा सकती है | इन दोनों कंपनियों के मिलाने के बाद भारतीय यात्रियों और होटल बुक करने वाले यात्रिओ को ज्यादा सुविधाएं मिलने कि उम्मीद है।

Related News