सर्दियों में लीजिये हॉट एप्पल टी का मजा

अक्सर ठण्ड के मौसम में बहुत से लोगो का मन कुछ टेस्टी और गर्मा-गर्म पीने का करता है, ऐसे में लोग बहुत कन्फ्यूज़ हो जाते है की क्या बनाये, आपकी इस कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए  हॉट एप्पल टी की रेसिपी लेकर आये है, ये पीने में बहुत टेस्टी होती है और आप इसे आसानी से घर पर बना सकती है, इसे पीने से आपके शरीर में गर्माहट आ जाएगी, तो आइये  जानते हैं हॉट एप्पल टी  बनाने की विधिः- 

सामग्रीः-

सेब - जरूरत अनुसार,एप्पल जूस - 500 मिलीलीटर,टी बैग - 1 

विधिः-

1- हॉट एप्पल टी बनाने के लिए सबसे पहले एक सेब को लेकर इसे पतले पतले स्लाइसेस में काट ले,

2- अब एक पैन को धीमी आंच पर रखे, जब ये गर्म हो जाये तो इसमें 500 मिलीलीटर एप्पल जूस, कटे हुए सेब के टुकड़े और 1 टी बैग डालकर अच्छे से उबाल लें.

3- जब ये अच्छे से उबल जाये तो इसे एक गिलास में डालकर एप्पल स्लाइस के साथ गार्निश करें.

4- लीजिये आपकी हॉट एप्पल टी तैयार है. इसे सर्व करें.

 

मीठे में बनाये पाइनएप्पल क्रश डिलाइट

लंच के लिए बनाइये मैकरोनी पुलाव

जानिए क्या है बटर चिकन बर्गर की रेसिपी

 

Related News