करे अपने बालो के बिना हेयर डाई के काला

कम उम्र में बालो के सफ़ेद होने की बहुत सारी वजह हो सकती है.आजकल लोग अपने बालों को धोने के लिए जो शैंपू प्रयोग करते है वे भी कैमीकल युक्त होने के कारण बालों को काफी नुक्सान पहुचांते है.वैसे तो मार्कीट में काफी तरह के तेल उपलब्ध है,जो बालों को काले करने का दावा करते है लेकिन कोई फायदा नहीं होता.लेकिन आज हम आपको एक एेसे तेल के बारे में बताएगें जो आप घर पर ही तैयार करके अपने बालों को हमेशा के लिए काला,घना और सभी परेशानियों से दूर रख सकते है.

सामग्री-

1 कप नारियल तेल,2-3 कलियां लहसुन की,1 छोटी प्याज कटा हुआ,1 चम्मच एलोवेरा जैल,10-15 करीपत्ते आधा हरा आंवला,आधा चम्मच मेथीदाना

बनाने का और लगाने की विधि-

1-सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल गर्म करें और फिर इसमें करीपत्ते और प्याज डालकर हिलाएं.

2-फिर इसमें लहसुन,आंवला और मेथीदाना डालकर हल्का भूनें.

3-अब इसमें एलोवेरा जैल डालकर मिक्स करें और 8 मिनट तक मध्यम आंच पर उबालें.

4-फिर इसे ठंडा करके छानकर सूखे हुए कांच के जार में डाल लें.

5-अब इस तेल को शैंपू करने से सारी रात के लिए बालों की जड़ों में लगाएं या फिर 2 से 3 घंटे के लिए लगा रहने दें. आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके बाल काले और लंबे होने शुरू हो जाएगें.

स्किन को रखना है जवान तो करे ग्रेपफ्रूट का सेवन

ये है सफ़ेद बालो को छुपाने के आसान तरीके

अमरुद के पत्तो से रोके अपने बालो का झड़ना

 

Related News