अमृत सिद्धि योग में मनेगा मकर संक्रांति का पर्व

इंदौर :  इस बार मकर संक्रांति का पर्व अमृत सिद्धि के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण योगों के साथ मनाया जायेगा। ज्योतिष शास्त्र में मकर संक्रांति को शुभ तो माना ही गया है वहीं इसके साथ ही मलमास भी समाप्त हो जायेगा। मलमास समाप्ति के बाद से मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जायेगी।

ज्योतिषियों ने बताया कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनेगी। इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही सूर्य उत्तरायण हो जायेंगे। मकर संक्रांति को पर्वकाल कहा गया है तथा इस अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान के साथ ही दान धर्म करने का विशेष महत्व है।

ज्योतिषियों के अनुसार  मकर संक्रांति पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग के साथ ही प्रीति और मानस योग भी होंगे। संक्रांति पर तिल गुड़ का सेवन और दान करने का विशेष महत्व है।

मकर संक्रांति पर सूर्य देव करेंगे मनोरथ...

 

 

Related News