स्वीडन में गरजे मोदी, कहा- हम भारत को ट्रांसफॉर्म करके रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से स्वीडन और ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. यहाँ भारतीय समुदाय को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत में बिज़नेस करना आसान हुआ है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों का गुणगान किया. आपको बताते है प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के प्रमुख अंश...  

- देशभर में वेलनेस संस्था खोली जाएगी. - स्वीडन के साथ सांझेदारी आगे तक ले जाने का लक्ष्य है. - न्यू इंडिया के लिए स्वीडन का साथ जरूरी -गरीबों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे  -अब सरकारी दफ्तर में फाइल दबाने का कल्चर नहीं -रास्ता लम्बा जरूर है लेकिन सही है -भारत का स्पेस प्रोग्राम उच्च स्तर का है. -उज्ज्वला योजना का भी गुणगान हुआ. -जीएसटी देश का ऐतिहासिक फैसला -भारत विश्व का वैचारिक नेता बना है. -दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा -सरकार का लोगों से सीधा संवाद  -योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ

बता दें कि स्वदेश वापसी के दौरान 20 अप्रैल को बर्लिन में कुछ देर के लिए ठहरेंगे. अपनी इस यात्रा से पहले मोदी ने फेसबुक पर लिखा, "भारत और स्वीडन के बीच दोस्ताना रिश्ता है. हमारी साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों तथा खुले, समावेशी एवं नियमों की बुनियाद पर टिकी वैश्विक व्यवस्था के प्रति कटिबद्धता पर आधारित है. स्वीडन हमारे विकास पहलों में एक मूल्यवान साझेदार है."

 

एक सफर बर्फ से होते हुए खूबसूरत पहाड़ो का- स्पीति वैली

यूपी: 12460 शिक्षकों को जल्द मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर

गोमती नदी में मिली घर से गायब हुई छात्रा की लाश

 

Related News