समोसा ऐसा की जिसे देखकर आपके मुँह में पानी आ जाए

गर्मी के दिनों बनाये कुछ स्पेशल जिसे देखकर आपके मुँह में पानी आ जाये. ऐसी स्पेशल डिश है और वो है स्वीट समोसा.

सामग्री -

250 ग्राम मैदा, 200 ग्राम मावा (खोया), 50 ग्राम मिले-जुले मेवे कटे हुए, 1 टीस्पून छोटी इलायची पिसी हुई, 3 टेबलस्पून घी (मोयन के लिए), 200 मिली घी तलने के लिए, 200 ग्राम पिसी चीनी

बनाने की विधि -

1. मैदे में घी पिघला कर मिलाएं. फिर हल्के गुनगुने पानी से नर्म गूथ लें. गीले और निचोड़े मलमल के कपड़े एक तऱफ ढक कर रखें. 

2. एक कड़ाही में 1 टीस्पून घी डालकर गर्म करें. फिर मेवे डालकर हल्का सुनहरा करें. अब खोया (मावा) डालकर धीमी आंच पर हल्का गुलाबी होने तक भूनें. चीनी मिलाएं. फिर 1-2 मिनट तक चलाते हुए मिलाएं. आंच से उतारकर इलायची पाउडर मिलाएं.

3. अब गूथे हुए मैदे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर गोलाकार बेल लें. पूरी के बराबर बेल कर बीच से आधा काटकर मावा मिश्रण भरें और समोसे के समान अच्छी तरह सील करके मध्यम आंच पर सुनहरा कर लें. लो जी गरमागरम स्वीट समोसा तैयार है.

 

 

Related News