महिंद्रा ने बाजार में उतारी TUV 300

महिंद्रा को ना केवल उसकी बेहतर क्वालिटी बल्कि अच्छी सर्विस के लिए भी जाना जाता है और अगर बात की जाये SUV कार्स की तो यहाँ महिंद्रा का नाम आना तो लाजमी हो जाता है. अपनी इस छाप को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में महिंद्रा ने स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (एसयूवी) सेगमेंट की नई कार TUV300 को लांच किया है. बतया जा रहा है कि महिंद्रा के द्वारा इस TUV300 को डेवेलप करने के लिए करीब 1 हजार करोड़ रूपये खर्च किये गए है.

कहा जा रहा है कि महिंद्रा ने इस कार को हैवी बनाने के लिए इसमें स्कार्पियो के बराबर का इंजन भी लगाया है. इसके अलावा इसके 1.5 लीटर का इंजन भी लगाया गया है. अधिकारीयों का यह भी मानना है कि कार 18.49 kmpl का एवरेज देने में सक्षम होगी. इसकी खासियत को देखते हुए कंपनी ने इसकी कीमत 6.90 लाख रूपये से 9.12 लाख रूपये तक रखी है. कंपनी के इस TUV300 को सात वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है.

Related News