महिंद्रा ने घटाई ई2ओ की कीमत

नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वीइकल्स पर केंद्र सरकार के प्रोत्साहन की पेशकश किए जाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार "ई2ओ" की कीमत 92,000 रुपये घटा दी है. कंपनी की यूनिट महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीइकल्स इस कार को बनाती है.

इसके बाद अब ई2ओ की कीमत 16 पर्सेंट घट जाएगी. इससे पहले महिंद्रा ई2ओ की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 5.71 लाख रुपये थी. इसके साथ ही पांच साल की अवधि या 50,000 किमी तक के लिए फिक्स्ड एनर्जी फी के तौर पर 2,999 रुपये लिए जाते थे.

अब यह कार 4.79 लाख रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि फिक्स्ड एनर्जी वही रहेगी. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रेजिडेंट ऐंड चीफ एग्जेक्युटिव प्रवीण शाह ने बताया, "हमने सभी बाजारों में ई2ओ की कीमत 16 पर्सेंट तक घटा दी है. इससे कार और ज्यादा किफायती हो जाएगी".

कंपनी ने सरकार द्वारा हाल ही में घोषित फेम स्कीम के तहत यह कीमत कटौती की है. फेम स्कीम के तहत सरकार मोटरसाइकल्स के लिए इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर 29,000 रुपये तक और कारों के लिए 1.38 लाख रुपये तक के प्रोत्साहन की पेशकश कर रही है.

Related News