महिंद्रा ने किया मोटरसायकल ब्रांड BSA का अधिग्रहण

नई दिल्ली  : भारत की दिग्गज मोटर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है । अब एक और कंपनी का भी नाम जुड़ गया है, वो है मोटरसायकल ब्रांड BSA । जानकारी मिली है कि महिंद्रा कंपनी में इस ब्रांड को 28 करोड़ में अधिगृहित किया है । हालाँकि अभी कागजी कार्यवाई बची हुई है जो नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरी होने की उम्मीद है ।

जिगवाली की रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा द्वारा किसी कंपनी को अधिग्रहण करने की खबर काफी समय से आ रही थी । माना जा रहा था कंपनी इस साल किसी 2 व्हीलर कंपनी का अधिग्रहण कर सकती है और साल के अंत तक इसकी पुष्टि भी हो गयी । हालाँकि महिंद्रा ने कई अन्य यूरोपीयन कंपनी का पहले भी अधिग्रहण किया है । पिछले साल महिंद्रा ने पूजॉ मोटरसायकिल ब्रांड को ख़रीदा था। BSA ब्रांड को महिंद्रा की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड ने ख़रीदा है।आपको बता दे की इस कंपनी में महिंद्रा के 60 प्रतिशत शेयर है ।

Related News