महिंद्रा करेगी पिनिनफैरिना का अधिग्रहण

महिंद्रा समूह के द्वारा हाल ही में एक डिज़ाइन कम्पनी के अधिग्रहण को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि महिंद्रा के द्वारा इटली की आटोमोटिव व इंडस्ट्रियल डिजाइन कंपनी पिनिनफैरिना का अधिग्रहण किये जाने की घोषण की गई है. जबकि साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि यह अधिग्रहण लगभग पांच करोड़ यूरो यानी कि 370 करोड़ रुपए में किया गया है.

सूत्रों का इस मामले में यह भी कहना है कि इस अधिग्रहण को लेकर दोनों कम्पनियों के बीच महीनो लम्बी वार्ता भी हुई है. महिंद्रा ने इस अधिग्रहण को लेकर बंबई शेयर बाजार को एक रिपोर्ट भी भेजी है जहाँ यह कहा गया है कि इस अधिग्रहण को विशेष कंपनी के जरिये किया जाने वाला है.

इस अधिग्रहण के बाद महिंद्रा की दोनों कंपनियों टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास इस कंपनी की 60 फीसदी और 40 फीसदी हिस्सेदारी रहने वाली है. समझोते के मुताबिक यह कहा गया है कि टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के पिनिनफैरिना के 76.06 प्रतिशत शेयर्स पिनकार एसआरएल से 1.1 यूरो प्रति शेयर की कीमत पर ख़रीदे जायेंगे

Related News