नेताजी को दूध का पैकेट फेंक कर मारने वाले किसान की PA ने की धुनाई

ओस्मानाबाद : जब मंत्रीजी पावर में रहते है, तो उऩके पीए-सीए भी खुद को पावरफुल समझने लगते है। ऐसी ही गलतफहमी में महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े के पीए ने एक किसान की पिटाई कर दी। तावड़े शुक्रवार को महाराष्ट्र के सूखा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान जब ओस्मानाबाद में उनका काफिला रुका, तो एक पीड़ित किसान ने विरोध दर्ज किया।

विरोध में किसान ने दूध का पैकेट फेंक कर तावड़े पर हमला किया। इसके तावड़े के पीएम ने विरोध कर रहे किसान की पिटाई कर दी। इसके बाद से विपक्ष का आरोप है कि तावड़े के इशारे पर ही किसान की पिटाई की गई।

जबकि बीजेपी कह रही है कि जानबूझकर उसके नेताओं पर हमले करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के मंत्रियों ने पीए नहीं बल्कि गुंडे पाल रखे है। जो गरीब के आवाज उठाने पर उसकी आवाज बंद करा देते है। उन पर सता का नशा चढ़ा हुआ है।

वहीं बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस जानबूझकर हंगामा कर रही हैं और कांग्रेस के इशारे पर ही पहले तावड़े के ऊपर कांच का ग्लास फेंका गया। ये सब कांग्रेस की साजिश है।

Related News