महाराष्ट्र : हंगामा है क्यों बरपा

महाराष्ट्र: सोमवार को महाराष्ट्र विधान सभा में सीएम देवेन्द्र फडणवीस के इस बयान कि "भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है" पर विपक्षियों ने खूब हंगामा किया और विधान सभा में स्थगन प्रस्ताव रखा जिससे सदन 15 मिनट स्थगित रहा. विपक्ष ने मुख्यमंत्री से माफ़ी मांगने की मांग की|

विधान सभा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी के बयान पर भी हंगामा मचा. स्मरण रहे कि गत दिनों भैयाजी ने कहा था कि वंदे मातरम ही राष्ट्र गान है और भगवा झंडे को राष्ट्र ध्वज कहना भी गलत नहीं होगा. हालांकि बाद में संघ ने इस पर स्प्ष्टीकरण भी जारी किया|

विपक्ष ने सदन में राष्ट्र ध्वज भी लहराया. इस पर बीजेपी ने एनसीपी नेता हसन मुशरिफ और सपा विधायक अबू आजमी पर राष्ट्र ध्वज उल्टा लहराने का आरोप लगाया|

Related News