कैबिनेट का फैसला: रद्द कर दिये 94 टेंडर

मुंबई: आखिरकार महाराष्ट्र की सरकार ने उन 14 परियोजनाओं के 94 टेंडरों को रद्द कर दिया है, जिसकी जांच सरकार की ओर से करवाई गई थी। दरअसल ये वहीं परियोजनाओं के टेंडर है, जिनमें 70 हजार करोड का घोटाला तत्कालीन सरकार के दौरान हुआ था।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें टेंडरों को रद्द करने का निर्णय लिया गया। बताया गया है कि 70 हजार करोड के सिंचाई घोटाले में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पंवार सहित छगन भुजबल और सुनील तटकरे जैसे बड़े नेता भी फंसे हुये है। पिछले दिनों ही एसीबी द्वारा भुजबल ओर तटकरे से पूछताछ की गई है। इधर फडनवीस सरकार के इस फैसले का स्वागत भाजपा नेताओें ने किया है। 

भाजपा नेता शाइना एनसी ने बताया कि भाजपा की सरकारें कभी भी भ्रष्टचार को सहन नहीं करती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण मंगलवार को राज्य की फडनवीस सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा हे कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिये केन्द्र की सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि तत्कालीन कांग्रेस और एनसीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुये इस घोटाले की गूंज देश भर में गूंजी थी।

Related News