महाराष्ट्र सरकार ने दी शहीदों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा

नई दिल्ली: जम्मू - कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों के हमले में शहीद होने वाले सेनिक और सेना के अधिकारी महाराष्ट्र मूल के भी थे। इस दौरान परिजन को महाराष्ट्र सरकार ने करीब 15 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।

गौरतलब है कि इसके पूर्व हमले में शहीद होने वाले जवानों के परिजन को बिहार सरकार ने  5 लाख रूपए प्रति सैनिक परिवार के तौर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही है।

इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि शहीदों के परिवार को यह आर्थिक सहायता सरकार देगी। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी 20 लाख रूपए शहीदों के परिजन को देने की घोषणा की है।

Related News