महाराष्ट्र सरकार के लिए कोई खतरा नहीं : फड़नवीस

मुंबई : भाजपा शिवसेना के गठबंधन में इन दिनों जारी तनाव के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने अपनी सरकार के लिए कोई खतरा होने की आशंका से इंकार किया है. फड़नवीस ने इस बात का भी दावा किया कि शिवसेना तथा उनका गठबंधन पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लेगा. फड़नवीस ने आगे कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है जहां शिवसेना एवं भाजपा को अपने रास्ते अलग करने पड़ें. फड़नवीस ने एक टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में कहा, मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं कि हमारी सरकार पांच साल तक चलेगी. मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी दोनों गठबंधन भागीदारों के बीच बढ़ते तनाव के कारण आयी है.

आपको बता दे कि बीते दिनों शिवसेना के दबाव के चलते मुंबई में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. साथ ही शिवसैनिकों द्वारा ओआरएफ प्रमुख सुधीन्द्र कुलकर्णी का चेहरा भी काला किया गया था. जिसको लेकर भाजपा एवं शिवसेना के संबंधों में दूरिया आये. कुलकर्णी पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक को जारी करने का कार्यक्रम आयोजित करने के विरोध में इस प्रकार का हमला किया गया था. इस घटना को लेकर फड़नवीस ने अपने गठबंधन सहयोगी को भी आड़े हाथ लिया था और इस आयोजन के लिए सुरक्षा मुहैया करायी थी.

Related News