चार हजार डॉक्टर्स ने ली निजी सुरक्षा, फोन करते ही 9 मिनट मे पहुचेंगे गार्ड

मुंबई : आए दिन लगातार डॉक्‍टरों पर हो रहे हमलो की संख्‍या  दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण डॉक्‍टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कवर लिया है। दरअसल, कोई भी अप्रिय घटना होने पर मरीजों और उनके परिजन डॉक्‍टरों पर हमला कर देते हैं। इसे देखते हुए डॉक्‍टरों ने अपने लिए निजी सुरक्षा का इंतजाम किया है। 

एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (एएमसी) के 4 हजार सदस्यों को एक विशेष नंबर दिया गया है। इस नंबर पर कॉल करने के 9 मिनट के अंदर ही सिक्‍योरिटी गार्ड डॉक्‍टर के क्‍लीनिक या हॉस्पिटल में पहुंच जाएंगे। एएमसी अध्यक्ष डॉ. सुधीर नाइक ने बताया कि मरीजों के परिजनों द्वारा किए जाने वाले हमलों को रोकने के लिए निजी सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी से टाई-अप किया गया है।

ये कर्मचारी हिंसा रोकने का कार्य करेंगे। डॉक्टर अभिषेक ने बताया की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हमने यह कदम उठाया है। आए दिन किसी बुरी परिस्थिति के कारण मरीजो के परिजन अपना आपा खो देते है जिसके कारण डॉक्टर पर हमला कर देते है।

Related News