कोर्ट के आदेश के बाद भी महबूबा ने की बीफ विक्रय जारी रहने की बात

जम्मू : जम्मू-कश्मीर राज्य में सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने साफतौर पर कहा है कि जम्मू - कश्मीर में बीफ अर्थात् गौमांस का विक्रय जारी रहेगा। इस मामले में उच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद पीडीपी के नेता ने एक बयान दिया। हालांकि उच्च न्यायालय के इस निर्णय के बाद भी गौमांस की बिक्री की बात करने के लिए महबूबा मुफ्ती को न्यायालय अवमानना का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में कहा गया है कि राज्य में गौमांस की बिक्री पर किसी तरह का असर नहीं हुआ है।

यही नहीं बांडीपोरा में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान यह कहा गया कि गौमांस को लेकर जम्मू में ही प्रतिबंध नहीं है देश के कई राज्यों में इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदेश भाजपा के नेता अशोक खजूरिया ने बीफ पार्टी करने वाले भाजपा नेता के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के विरूद्ध है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता खुर्शीद मलिक ने बीफ का सेवन करने वालों के लिए बीफ पार्टी और हिंदूओं के लिए शाकाहारी दावत का आयोजन रखा था। 

Related News