पीएम मोदी की महबूबा ने की तारीफ

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा है कि पीएम मोदी पाकिस्तान से अच्छे संबंधों के लिए प्रयासरत रहे हैं। यह कार्य भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी किया था। जब प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने शपथ ली तब नवाज शरीफ को निमंत्रित किया गया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौर भी पहुंच गए।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के साथ पुराने मसलोें को हल करने की जरूरत है। उनका कहना था कि पाकिस्तान का सामना करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत की सीमाओं पर हमला कर तनाव की स्थिति निर्मित कर दी है।

तो दूसरी ओर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने सितंबर माह में भारत के उड़ी सेक्टर में निहत्थे सेनिकों पर वार किया था। जिसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राईक कर पाकिस्तान को जवाब दिया था।

Related News